विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 16, 2022

हिजाब पर BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं- 'मदरसे में पहनें हिजाब, स्कूल में पहना तो...'

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "हिजाब एक पर्दा है. पर्दा उससे रखो जो आप पर बुरी नजर रखता है.  इतना तो तय है कि हिंदू उन्हें बुरी नजर से नहीं देखते हैं क्योंकि वे नारी की पूजा करते हैं."

Read Time: 3 mins
हिजाब पर BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं- 'मदरसे में पहनें हिजाब, स्कूल में पहना तो...'
अपने घरों में हिजाब पहनना चाहिए : प्रज्ञा ठाकुर (फाइल फोटो)
भोपाल:

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Row) धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया है. स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने के समर्थन और विरोध में रोज बयानबाजी हो रही है. इस बीच, बीजेपी नेता और भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) ने बुधवार को कहा कि मदरसे और घर के अलावा अगर शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब (Hijab) पहना गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदू नारी की पूजा करते हैं और उन्हें बुरी नजर से नहीं देखते हैं. सांसद ने एक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही. 

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "आपके पास मदरसा है. अगर आप वहां (मदरसों में) हिजाब पहनते हैं या खिजाब (बालों का रंग) लगाते हैं तो हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है. आप वहां ये पहनावा पहनें और अपने अनुशासन का पालन करें. लेकिन अगर आप देश के स्कूलों और कॉलेजों का अनुशासन खराब करेंगे और हिजाब तथा खिजाब लगाएंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

READ ALSO: ''घूंघट, पगड़ी और क्रॉस के बारे में क्‍या? '' : कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले पर सुनवाई

उन्होंने कहा कि 'गुरुकुल' (पारंपरिक हिंदू शिक्षण संस्थान) के शिष्य 'भगवा' पोशाक पहनते हैं, लेकिन जब ऐसे छात्र दूसरे स्कूलों में जाते हैं, तो वे स्कूल यूनिफॉर्म पहनते हैं और शिक्षण संस्थानों के अनुशासन का पालन करते हैं.

ठाकुर ने कहा कि खिजाब बुढ़ापा छिपाने के लिए लगाया जाता है जबकि हिजाब चेहरा छिपाने के लिए लगाया जाता है.  

उन्होंने कहा, "हिजाब एक पर्दा है. पर्दा उससे रखो जो आप पर बुरी नजर रखता है.  इतना तो तय है कि हिंदू उन्हें बुरी नजर से नहीं देखते हैं क्योंकि वे नारी की पूजा करते हैं."

READ ALSO: गाजियाबाद में हिजाब पहने प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं, VIDEO वायरल

ठाकुर ने 'श्लोक' का जाप करते हुए कहा कि 'सनातन धर्म' में जहां नारी की पूजा नहीं होती, वह स्थान श्मशान के बराबर है. 

मुसलमानों के बीच शादी के रीति-रिवाजों का जिक्र करते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा,  "आपको अपने घरों में हिजाब पहनना चाहिए." 

वीडियो: हिजाब विवाद : बेवजह मुस्लिम लड़कियां हो रही परेशान, बेरोकटोक मीडिया ट्रायल चलता रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;