विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

हमें बीजेपी से राष्ट्रवाद का पाठ सीखने की कोई जरूरत नहीं : सीताराम येचुरी

हमें बीजेपी से राष्ट्रवाद का पाठ सीखने की कोई जरूरत नहीं : सीताराम येचुरी
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
कोलकाता: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी की तुलना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के आतंकवाद से संबंधित बयान से करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि उनको बीजेपी से राष्ट्रवाद का सबक लेने की जरूरत नहीं है।

येचुरी ने यहां कहा, 'राष्ट्रवाद पर बीजेपी की दलील बुश के उस बयान की तरह है- या तो आप हमारे साथ हैं या फिर आतंकवादियों के साथ हैं। जो लोग बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं वो राष्ट्रवादी हैं, जो उसके खिलाफ हैं वो राष्ट्रविरोधी हैं। बहरहाल, हम बीजेपी से राष्ट्रवाद का सबक नहीं लेने वाले हैं।'

इससे पहले रविवार को दिन में जेटली ने कहा था, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राष्ट्रवाद निश्चित तौर पर स-अस्तित्व में होते हैं और संविधान विरोध एवं असहमति जताने के लिए पूरी आजादी देता है, लेकिन देश की बर्बादी की आजादी नहीं देता है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वित्त मंत्री, अरुण जेटली, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, अमेरिका, आतंकवाद, सीताराम येचुरी, राष्ट्रवाद, Nationalism, Arun Jaitley, Sitaram Yechury, George W Bush, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com