उत्तराखंड के हरिद्वार में कव्वाली कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया और फिर जमकर कुर्सियां चलीं. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. बता दें कि बीते सोमवार की रात को हरिद्वार के कैथवाड़ मोहल्ले में कव्वाली के एक कार्यक्रम में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद हंगामा हो गया और कव्वाली शुरू होने से पहले कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां चलीं. हालांकि किसी के भी चोटिल होने की कोई खबर नहीं है.
#WATCH People hurled chairs at one another at a Qawwali event in Haridwar last night, after a fight broke out reportedly over seating arrangements. No injuries reported. #Uttarakhand pic.twitter.com/OoOSMF2OhQ
— ANI (@ANI) November 19, 2019
हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (SP) कमलेश उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ लड़कों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को संभाल लिया. हम इस मामले में शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंक रहे हैं. वीडियो में भी कुछ पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं