विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल युद्धपोत तरासा

49 मीटर लंबी इस युद्धपोत पर एक कमांडेंट, 4 अफसर सहित 41 नौसैनिक तैनात रहेंगे. 

भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल युद्धपोत तरासा
आईएनएस तरासा.
मुंबई: युद्धपोत तरासा मंगलवार को भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया. स्वदेशी ताकिनिक से  बना ये युद्धपोत  तारमुगली सीरीज का चौथा और आखिरी युद्धपोत है जो नौसेना की निगरानी क्षमता को और तेज और सक्षम बनाएगा. फ़ॉलोऑन वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट  की तकनीकी से लैश ये युद्धपोत 35 नॉटिकल माइल  की रफ्तार से चलने में सक्षम है. 49 मीटर लंबी इस युद्धपोत पर एक कमांडेंट, 4 अफसर सहित 41 नौसैनिक तैनात रहेंगे. 

कोलकाता के गार्डेनरिच  शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा निर्मित ये युद्धपोत पिछ्ले साल मुम्बई लाया गया था. तबसे इसका परीक्षण चल रहा था।इस युद्धपोत का नाम अंडमान के एक द्वीप तरासा के नाम पर रखा गया है. तरासा तीन वाटर जेट प्रोपल्सन सिस्टम से लैस है. 

यह भी पढ़ें : भारतीय नौसेना को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करना चाहती है ‘मिग’, अरबों डॉलर के करार पर नजर

सुरक्षा के लिए इसमें स्वेदेशी सीआरएन-91 30 एमएम गन लगी हुई है. जिसका निशाना अचूक माना जाता है और ये गन रिमोट और मैनुअली दोनों तरहं से ओपरेट होती है. 
VIDEO: दुनिया भ्रमण पर महिला सेलर्स

तारमुगली सीरीज की 2 युद्धपोत पूर्वी  समंदरी सीमा में तैनात है तो एक युद्धपोत कारवार में तैनात है. ये चौथा युद्धपोत पश्चिमी समंदरी सीमा  खासकर महारष्ट्र ,गुजरात और गोवा की तरफ आने वाले  दुश्मनों पर नजर रखेगा. इसका घोष वाक्य है  तीव्र तेज और निर्भय  यानी बिना किसी भय के तीव्र गति से अपने काम को अंजाम देना. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल युद्धपोत तरासा
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com