विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2012

वीएस सम्पत बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त वीएस सम्पत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया। सम्पत की अध्यक्षता में चुनाव आयोग 2014 में लोकसभा चुनाव का कार्य सम्पन्न कराएगा।

निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी के 10 जून को सेवानिवृत होने के बाद 62 वर्षीय सम्पत पदभार ग्रहण करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त और कैग की नियुक्ति के लिए कालेजियम गठित किए जाने के भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के सुझाव को दरकिनार करते हुए सरकार ने आंध्रप्रदेश के 1973 बैच के आईएएस अधिकारी को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीएस सम्पत, VS Sampat, मुख्य चुनाव आयुक्त, CEC