विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2017

शशिकला को जेल में मिलता है VVIP ट्रीटमेंट! CCTV फुटेज में खुलासा

बंगलुरु जेल के इस वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि शशिकला को वीवीआईपी सुविधा दी जा रही है.

शशिकला को जेल में मिलता है VVIP ट्रीटमेंट! CCTV फुटेज में खुलासा
सीसीटीवी फुटेज में वीके शशिकला बंगलुरु जेल में दाखिल होती दिख रही हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीके शशिकला को VIP ट्रीटमेंट मिलने का आरोप
आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में हैं AIADMK प्रमुख
पूर्व डीआईजी डी रूपा ने सार्वजिक किया यह वीडियो
नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में कैद AIADMK प्रमुख वीके शशिकला का सामने आए एक वीडियो ने जेल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बंगलुरु जेल के इस वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि शशिकला को कथित तौर पर वीवीआईपी सुविधा दी जा रही है. इस वीडियो में शशिकला बाहर से जेल के अंदर आती दिख रही हैं. शशिकला के अलावा वीडियो में उनकी साथी इलावर्सी भी दिख रही हैं. पूर्व डीआईजी डी रूपा ने इस वीडियो को सार्वजनिक किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. महिला अधिकारी डी. रूपा का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से जुड़ी सभी रिपोर्ट जमा कर दी हैं.

ये भी पढ़ें: AIADMK के दोनों धड़ों में होगा विलय, शशिकला होंगी पार्टी से बाहर? : 10 बातें

सीसीटीवी के वीडियो में शशिकला साधारण कपड़ों में दिख रही हैं. वह बिना किसी रोक-टोक के जेल के अंदर आती दिख रही हैं. जब वह जेल के मुख्य दरवाजे से अंदर आती हैं तो वहां पुलिस वाले भी खड़े दिख रहे हैं. वहां जेल की सुरक्षा में लगे कई पुलिसवाले भी इसमें नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की खबरों के बीच तस्‍वीरें और वीडियो आए सामने

शशिकला के VVIP ट्रीटमेंट करने वाली ऑफिसर का ट्रांसफर: बेंगलुरू के केंद्रीय कारागार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और भारी अनियमितताओं का पदार्फाश करने वाली भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी डी रूपा का तबादला कर दिया गया था. राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डी रूपा आईपीएस (कर्नाटक 2000 बैच), पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा के आयुक्त आईपीएस एएसएन मूर्ति के स्थान पर अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में स्थानांतरित किया गया था.

VIDEO : इस वीडियो के जरिए शशिकला के VIP ट्रीटमेंट का किया जा रहा दावा



ये भी पढ़ें: शशिकला को जेल में 'स्पेशल ट्रीटमेंट' का पर्दाफाश करने वाली डीआईजी डी रूपा का हुआ ट्रांसफर

इसी साल जुलाई में अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता ​वीके शशिकला के साथ जेल में कथित तौर पर 'VVIP ट्रीटमेंट' किए जाने पर विवादास्पद रिपोर्ट देने वाली वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी डी रूपा को राज्य सरकार ने नोटिस जारी किया था. साथ ही सरकार ने उनसे यह स्पष्ट करने को कहा है कि उन्‍होंने मीडिया को इसकी जानकारी क्यों दी. वहीं, अधिकारी डी रूपा अपनी बातों पर कायम हैं और उन्‍होंने कहा है कि उन्होंने किसी भी आचरण नियम का उल्लंघन नहीं किया.

VIDEO : जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट


डीआईजी (कारागार) डी रूपा की रिपोर्ट को लेकर बड़ा विवाद होने से शर्मसार सरकार ने उनसे अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com