विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2012

विजाग में इस्पात संयंत्र में विस्फोट में आठ मरे

सरकारी विजाग इस्पात संयंत्र में बुधवार को जबर्दस्त विस्फोट होने और आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
विशाखापत्तनम: सरकारी विजाग इस्पात संयंत्र में बुधवार को जबर्दस्त विस्फोट होने और आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि विस्फोट राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में स्टील मेल्टिंग शॉप के निकट आक्सीजन नियंत्रण इकाई में हुआ।

सूत्रों ने बताया कि संयंत्र में तकनीकी समस्या की वजह से दुर्घटना होने का संदेह है। इकाई में असामान्य दबाव बनने से विस्फोट हुआ होगा।

इस दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं और लगभग सबकी हालत गंभीर है। संयंत्र में सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है।

विजाग के पुलिस आयुक्त पूर्णचंद्र राव ने कहा कि विस्फोट स्थल से छह शव बरामद किए गए हैं। घायल को इस्पात संयंत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vizag Ispat, Blast, विजाग इस्पात धमाका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com