यह ख़बर 14 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विजाग में इस्पात संयंत्र में विस्फोट में आठ मरे

खास बातें

  • सरकारी विजाग इस्पात संयंत्र में बुधवार को जबर्दस्त विस्फोट होने और आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई।
विशाखापत्तनम:

सरकारी विजाग इस्पात संयंत्र में बुधवार को जबर्दस्त विस्फोट होने और आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि विस्फोट राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में स्टील मेल्टिंग शॉप के निकट आक्सीजन नियंत्रण इकाई में हुआ।

सूत्रों ने बताया कि संयंत्र में तकनीकी समस्या की वजह से दुर्घटना होने का संदेह है। इकाई में असामान्य दबाव बनने से विस्फोट हुआ होगा।

इस दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं और लगभग सबकी हालत गंभीर है। संयंत्र में सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विजाग के पुलिस आयुक्त पूर्णचंद्र राव ने कहा कि विस्फोट स्थल से छह शव बरामद किए गए हैं। घायल को इस्पात संयंत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।