आंध्र प्रदेश ज़हरीली गैस लीक मामला: राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से की ये अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रभावित लोगों की मदद करें.

आंध्र प्रदेश ज़हरीली गैस लीक मामला: राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से की ये अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैंकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रभावित लोगों की मदद करें. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, '#VizagGasLeak के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं. मैं क्षेत्र में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करें. जिन परिवारों के सदस्यों की इसमें मौत हुई है, उनके लिए मेरी संवेदनाएं. अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. '

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की इस घटना पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की है, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.''

वहीें, अधिकारियों ने कहा कि जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. एएनआई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी केमिकल प्लांट में मौके पर पहुंच गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित, कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था और 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया. यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है.