विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2015

शादी का झांसा देकर एक दृष्टिबाधित महिला से बलात्कार, शिकायत दर्ज

शादी का झांसा देकर एक दृष्टिबाधित महिला से बलात्कार, शिकायत दर्ज
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी क्षेत्र में दृष्टि बाधित व्यक्ति ने विवाह का झांसा देकर दृष्टि बाधित एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में सुल्तानपुरी पुलिस थाने में पीड़िता की एक शिकायत दर्ज कर ली गई है। पीड़िता सुल्तानपुरी क्षेत्र में ही अपनी एक सहेली के साथ रहती है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उसने आरोप लगाया कि व्यक्ति उसे उसी क्षेत्र स्थित एक मकान में ले गया और विवाह का वादा करके उससे बलात्कार किया। महिला के अनुसार संदिग्ध ने उससे यह बात छुपाई कि वह पहले से विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं।'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'एक दिन महिला बीमार पड़ी और संदिग्ध उसे इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल लेकर गया। चिकित्सीय जांच में यह बात साबित हुई कि वह गर्भवती है।'

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि संदिग्ध ने उसे कुछ दवाईयां दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। संदिग्ध ने स्वयं को बेगुनाह बताया है।

अधिकारी ने कहा, 'हम मामले में कोई भी गिरफ्तारी तथ्यों की पुष्टि करने के बाद ही करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सुल्तानपुरी, महिला से रेप, नेत्रहीन महिला से रेप, Delhi, Sultanpuri, Woman Raped, Visually Challenged Woman Raped