विशाखापतनम : आईएनएस डेगा पर मिग-29 के उड़ान भरते समय रनवे पर लगी आग

विशाखापतनम : आईएनएस डेगा पर मिग-29 के उड़ान भरते समय रनवे पर लगी आग

रन वे पर आग लगने के बाद मिग 29 का क्षतिग्रस्त फ्यूल टैंक...

खास बातें

  • मौजूद स्टाफ की मुस्तैदी से इस आग को फौरन बुझा लिया गया
  • नौसेना ने मामले की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी गठित की
  • रूस से लिया गया यह विमान INS विक्रमादित्य पर भी तैनात रहता है
नई दिल्ली:

विशाखापतनम के नौसेना के एयरपोर्ट आईएनएस डेगा के रनवे पर आग लग गई. नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 जब सुबह 10 बजे उड़ान भर रहा था तब उसके फ्यूल टैंक में यह आग लगी और जिसके बाद फ्यूल टैंक से यह आग रनवे पर लग गई. हालांकि मौजूद स्टाफ की मुस्तैदी से इस आग को फौरन बुझा लिया गया.

दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही एयरक्राफ्ट या रनवे को कोई नुकसान ही हुआ. नौसेना ने मामले की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिये हैं.

रूस से लिया गया यह लड़ाकू विमान आईएनएस विक्रमादित्य पर भी तैनात रहता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com