रोचक ट्वीट के लिए मशहूर हो रहे वीरेंद्र सहवाग ने दार्शनिक अंदाज में लोगों को दिया यह ज्ञान...

रोचक ट्वीट के लिए मशहूर हो रहे वीरेंद्र सहवाग ने दार्शनिक अंदाज में लोगों को दिया यह ज्ञान...

वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

खास बातें

  • हिंसा की घटनाओं को लेकर अच्‍छे लोगों की चुप्‍पी पर उठाया सवाल
  • आम तौर पर वीरू के ट्वीट मजाकिया अंदाज लिए होते हैं
  • साक्षरता दिवस पर पढ़ाई और खेल के महत्‍व के बारे में किया ट्वीट
नई दिल्‍ली.:

अपने रोचक अंदाज में किए गए ट्वीट्स के कारण टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग लोगों के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं. 'वीरू वाणी' को फॉलो करने वाले उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की प्रशंसा किए बिना रहते. सोशल मीडिया पर सहवाग आमतौर पर किसी भी बात को मजाकिया अंदाज में बयां करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी कई टिप्‍पणियां इतनी गंभीरता लिए होती है कि लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं.

देश और दुनिया में बढ़ रही हिंसा को लेकर उन्‍होंने हाल ही में ऐसा ही ट्वीट किया है. अपने मैसेज में दिनोंदिन बढ़ रही हिंसा पर चिंता जताते हुए सहवाग ने लिखा है 'दुनिया को बुरे लोगों की हिंसा के कारण उतना ज्‍यादा नुकसान नहीं होता जितना कि अच्‍छे लोगों की चुप्‍पी से होता है.'

विश्‍व साक्षरता दिवस (8 सितंबर) के अवसर पर भी सहवाग ने देश के लोगों को संदेश दिया था. उन्‍होंने पढ़ाई-लिखाई और खेल, दोनों का समान रूप से महत्‍वपूर्ण बताया था. इस ट्वीट में सहवाग ने दिखा था, 'पढ़ोगे, लिखोगे और खेलोगे तो बनोगे नवाब, कुछ खेल खेलो और सीखो, वीडियो गेम की दुनिया से बाहर निकलो और खेलो. '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com