
ईटानगर:
अखिल अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ (एएपीएसयू) द्वारा 12 घंटे के राज्यव्यापी बंद के दौरान व्यापक हिंसा हुई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य में चकमा और हाजोंग शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने के हालिया निर्णय के खिलाफ एएपीएसयू ने बंद का आह्वान किया है. ईटानगर के पुलिस अधीक्षक सागर सिंह कलसी ने बताया कि बंद समर्थकों ने सुबह व्यस्त समय के दौरान यहां एक सरकारी परिवहन निगम की बस और एक निजी वाहन को जला दिया. कई अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया. नमसई, चांगलांग और कई अन्य जिलों से भी हिंसा होने की खबर है.
यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में सेना के अभियान में एक आतंकी मारा गया
सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, जबकि निजी और सरकारी परिवहन सेवा सड़कों पर नहीं चल रही हैं.
VIDEO : दार्जीलिंग में टॉय ट्रेन स्टेशन को जलाया
हालांकि सुबह के दौरान कुछ सरकारी बसों को सड़कों पर देखा गया, लेकिन बाद में सेवा रोक दी गई. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में सेना के अभियान में एक आतंकी मारा गया
सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, जबकि निजी और सरकारी परिवहन सेवा सड़कों पर नहीं चल रही हैं.
VIDEO : दार्जीलिंग में टॉय ट्रेन स्टेशन को जलाया
हालांकि सुबह के दौरान कुछ सरकारी बसों को सड़कों पर देखा गया, लेकिन बाद में सेवा रोक दी गई. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं