विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, पटरी पर दरार देख रुकवाई यात्रियों से भरी ट्रेन

लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, पटरी पर दरार देख रुकवाई यात्रियों से भरी ट्रेन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कूच बिहार (पश्चिम बंगाल): पिछले साल नवंबर महीने से लेकर अब तक तीन बड़े रेल हादसे हो चुके हैं जिनमें सैकड़ों को लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. ऐसे में यह खबर राहत पहुंचाने वाली है. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. कूचबिहार जिले में घुघुमारी स्टेशन के पास रेल पटरी में दरार देखने के बाद ग्रामीणों ने अलीपुरद्वार-बामनहाट यात्री ट्रेन को रुकने के लिए लाल रंग का कपड़ा दिखाया जिससे एक संभावित हादसा टल गया. गौरतलब है कि शनिवार रात ही आंध्र प्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 39 लोगों की मौत हो गयी.

हादसा टल जाने के बाद जब स्‍थानीय लोगों से पूछा गया तब पूरे मामले की जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया, ‘हम लोगों ने देखा कि एक रेल पटरी में दरार है. हम लोग एक तरफ खड़े थे और हमें पता था कि वहां से तुरंत ही एक ट्रेन गुजरने वाली है. हम लोगों ने ट्रेन चालक का ध्यान तत्काल अपनी तरफ खींचा.’

पश्चिम बंगाल के मंत्री और उत्तर बंगाल विकास विभाग के प्रभारी रवीन्द्रनाथ घोष ने चालक के समक्ष कपड़ा लहराने वाले ग्रामीणों को मीडियाकर्मियों के सामने बधाई दी. घोष ने कहा, ‘समय पर उनकी कार्रवाई से कई लोगों की जान बच गयी.’ एनएफआर के एक प्रवक्ता ने बताया कि घुघुमारी स्टेशन के नजदीक सुबह साढ़े सात बजे पटरी में दरार देखने के बाद ग्रामीणों ने चालक को सूचना दी. इसके बाद 55465 अलीपुरद्वार-बामनहाट ट्रेन को रोका गया. गुवाहाटी में प्रवक्ता ने बताया कि पटरियों की मरम्मत किए जाने के बाद ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गयी.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कूच बिहार, संभावित रेल दुर्घटना, अलीपुरद्वार-बामनहाट यात्री ट्रेन, घुघुमारी स्टेशन, पटरियों में दरार, हीराखंड एक्‍सप्रेस दुर्घटना, रेल दुर्घटना, New Cooch Behar, Possible Rail Mishap, Alipurduar–Bamanhat Passenger Train, Ghughumari Station, Crack On The Tracks, Derailment Of The Hirakhand Express, Train Accidents
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com