Vikas Dubey Encounter : कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या करने का मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. विकास दुबे के एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) के बीच कई सवाल उठ रहे हैं. कानपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनकाउंटर की पूरी कहानी बताई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कानपुर पश्चिम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त विकास दुबे को जब लाया जा रहा था तो रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और गाड़ी पलट गई.
उन्होंने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने घायल पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की. पुलिस पार्टी ने उसको चारों तरफ से घेरकर आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की. जिसमें उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, इसमें वो घायल हुआ है. उसे अस्पताल ले जाया गया. कितनी गोलियां लगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है. पुलिस अधिकारी ने यह बातें अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा विकास दुबे को मृत घोषित करने से पहले कही. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर विकास दुबे की मौत हो गई है.
#WATCH Vikas Dubey attempted to flee by snatching pistol of the injured policemen after car overturned. Police tried to make him surrender, during which he fired at the policemen. He was injured in retaliatory firing by police. He was later rushed to the hospital: SP Kanpur West pic.twitter.com/ZajJVLNGBU
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
एएनआई के मुताबिक, कानपुर जोन के आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने कहा कि अपराधी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है. इस संबंध में पूरी जानकारी अलग से दी जाएगी. एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
#WATCH 4 policemen were injured in the accident today. Vikas Dubey has been killed in police encounter: Kanpur IG Mohit Agarwal pic.twitter.com/JM7ei1XY41
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
बता दें कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में बीते गुरुवार देर रात पुलिस टीम विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया. इस हमले में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. एक हफ्ते से फरार चल रहे विकास दुबे को गुरुवार (कल) को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं