विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

विजिलेंस डायरेक्टर ने रद्द किया ACB में SHO के तबादले का मीणा का आदेश

विजिलेंस डायरेक्टर ने रद्द किया ACB में SHO के तबादले का मीणा का आदेश
नई दिल्‍ली: दिल्ली के विजिलेंस डायरेक्टर ने ACB SHO को हटाये जाने के सोमवार के ACB में जॉइंट कमिश्नर मुकेश मीणा के फैसले को रद्द कर दिया है।

मंगलवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि ACB में कोई भी नियुक्ति डायरेक्टर विजिलेंस के आदेश या अनुमति से ही हो सकती है। आदेश में कहा गया है की क्योंकि मुकेश मीणा ने आदेश जारी करते ऐसी कोई अनुमति नहीं ली इसलिए इस आदेश को रद्द किया जाता है।

आदेश में जॉइंट कमिश्नर मुकेश मीणा को दी चेतावनी दी गई है  कि आगे से ऐसा कोई गैर कानूनी आदेश जारी ना करें। यानी अब दिल्ली विजिलेंस डायरेक्टर के हिसाब से ACB में SHO फिर से विनय मालिक है ब्रिज मोहन नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सरकार, दिल्‍ली एसीबी, एसएचओ का तबादला, जॉइंट कमिश्नर मुकेश मीणा, विजिलेंस, Delhi Governement, Delhi ACB, SHO Transfered, Mukesh Meena
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com