विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2020

VIDEO : ''हैदराबाद का भी बदलेंगे नाम?'' रोड शो कर रहे CM योगी ने दिया जवाब - 'BJP आई तो नाम हो जाएगा...'

योगी आदित्यनाथ राज्य के भाजपा प्रमुख और करीमनगर के सांसद बंदी संजय के साथ एक बस के ऊपर एक अस्थायी मंच पर खड़े थे, हैदराबाद का जीदीमेतला क्षेत्र में इस रोड के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ से पटा पड़ा था.

VIDEO : ''हैदराबाद का भी बदलेंगे नाम?'' रोड शो कर रहे CM योगी ने दिया जवाब - 'BJP आई तो नाम हो जाएगा...'
हैदराबाद:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अगले सप्ताह होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के बीच भ्रष्ट और अपवित्र गठबंधन है. योगी ने कहा कि अगर बीजेपी निकाय चुनाव में जीतती है तो हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किया जाएगा. यूपी के सीएम ने आज हैदराबाद में एक भव्य रोड शो किया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जा सकता है. मैंने कहा- क्यों नहीं? मैंने उनसे कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद हमने फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज के रूप में नाम दिया, तो भाग्यनगर के रूप में हैदराबाद का नाम क्यों नहीं बदला जा सकता है?" योगी के इतना कहने के बाद ही समर्थकों ने समर्थन करते हुए जमकर से शोर किया. 

ओल्ड सिटी के लाल दरवाजा में बोलते हुए, जिसे ओवैसी की पार्टी के गढ़ के रूप में देखा जाता है, योगी आदित्यनाथ ने कहा...

बीजेपी ने इन चुनावों के लिए अपने ए-लिस्ट वाले नेताओं की सेना को उतारा है.  जिसमें अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डाऔर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं. 

योगी आदित्यनाथ राज्य के भाजपा प्रमुख और करीमनगर के सांसद बंदी संजय के साथ एक बस के ऊपर एक अस्थायी मंच पर खड़े थे, हैदराबाद का जीदीमेतला क्षेत्र में इस रोड के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ से पटा पड़ा था.

हालांकि इन चुनावों में एक मेयर का चुनाव होता है, और प्रासंगिक मुद्दे शहर के लगभग 10 लोगों को पानी और बिजली की आपूर्ति जैसे मुद्दे होते हैं, लेकिन  इस बार के चुनाव अभियान में पाकिस्तान, मोहम्मद अली जिन्ना, रोहिंग्या घुसपैठियों और हिंदू-मुस्लिम आख्यानों के आरोपों पर विवादास्पद टिप्पणियों पर चर्चा की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com