नई दिल्ली:
जयपुर साहित्य फेस्टिवेल में खुद को आने से रोके जाने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के रद्द किए जाने से नाराज मशहूर लेखक सलमान रुश्दी ने कहा है कि उन्हें जैसे ही समय मिलेगा वह भारत आएंगे और कट्टरपंथी लोग और सरकार में उनके समर्थक उन्हें रोक नहीं पाएंगे।
एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा निराशा इस बात को लेकर हुई है कि जिस देश को वह सारी उम्र प्यार करते रहे और उसकी धर्मनिरपेक्षता की दुनियाभर में तारीफ करते रहे उसी देश में कट्टरपंथियों ने उन्हें आने से रोक दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य इस बात का है कि भारत के नेता भी ऐसे लोगों की मदद करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस्लाम का दुश्मन बताने वाले लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम के असली दुश्मन कट्टरपंथी नेता और देवबंदी हैं।
एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा निराशा इस बात को लेकर हुई है कि जिस देश को वह सारी उम्र प्यार करते रहे और उसकी धर्मनिरपेक्षता की दुनियाभर में तारीफ करते रहे उसी देश में कट्टरपंथियों ने उन्हें आने से रोक दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य इस बात का है कि भारत के नेता भी ऐसे लोगों की मदद करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस्लाम का दुश्मन बताने वाले लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम के असली दुश्मन कट्टरपंथी नेता और देवबंदी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Video Conferencing Cancelled, Salman Rushdie, Criticizes Government, सलमान रुश्दी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रद्द