विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

गाय को लात मारते VHP कार्यकर्ताओं की तस्वीर हुई वायरल, संगठन ने दी सफाई

गाय को लात मारते VHP कार्यकर्ताओं की तस्वीर हुई वायरल, संगठन ने दी सफाई
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के दिंवगत नेता अशोक सिंघल की अस्थिकलश यात्रा के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा गाय को लात मारे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संगठन ने इस पर स्पष्टीकरण दिया।

विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि गाय हमेशा से हमारे लिए पवित्र रही है और हम उसका अनादर कभी नहीं कर सकते। उनके संगठन का कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर विहिप के कार्यकर्ताओं ने गाय को वास्तव में लात मारी है तो उनकी पहचान करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल बीते गुरुवार अशोक सिंघल की अस्‍थियां लोगों के दर्शन के लिए रथ से लखनऊ ले जाई जा रही थी। गली संकरी होने के कारण रथ मुड़ नहीं पा रहा था, क्‍योंकि सामने तीन-चार गाएं बैठी हुई थीं। ऐसे में वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें हटाने के लिए पैरों से मारना शुरू कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व हिंदू परिषद, वीएचपी, अशोक सिंघल, गाय, वायरल फोटो, Vishwa Hindu Parishad, VHP, Ashok Singhal, Cow, Viral Photos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com