(प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैदराबाद:
हैदराबाद के जुबली हिल्स के निकट एक छोटे क्षेत्र में बुधवार की सुबह हल्की कंपन महसूस की गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शहर के नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनजीआरआई) ने कंपन दर्ज किया. यह रिक्टर पैमाने पर 0.6 तीव्रता वाला था और इसे सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया. उन्होंने बताया कि कंपन काफी कम तीव्रता वाला था. एनजीआरआई के प्रमुख वैज्ञानिक डी श्रीनागेश ने कहा, 'यह बेहद ही हल्का कंपन है और यह अति सूक्ष्म भूकंप के नाम से जाना जाता है. चिंता की कोई बात नहीं है.' जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के कंपन साल 1994, 1995, 1998 और 2000 में दर्ज किए गए हैं.
VIDEO : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, केंद्र था हरियाणा में
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, केंद्र था हरियाणा में
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं