विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2017

हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में कंपन, वैज्ञानिक ने कहा पहले भी हुए हैं ऐसे कंपन

यह रिक्टर पैमाने पर 0.6 तीव्रता वाला था और इसे सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया.

हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में कंपन, वैज्ञानिक ने कहा पहले भी हुए हैं ऐसे कंपन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जुबली हिल्स के निकट एक छोटे क्षेत्र की घटना.
यह रिक्टर पैमाने के अनुसार यह 0.6 तीव्रता वाला कंपन था.
ऐसे कंपन साल 1994, 1995, 1998 और 2000 में दर्ज किए गए हैं : वैज्ञानिक
हैदराबाद: हैदराबाद के जुबली हिल्स के निकट एक छोटे क्षेत्र में बुधवार की सुबह हल्की कंपन महसूस की गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शहर के नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनजीआरआई) ने कंपन दर्ज किया. यह रिक्टर पैमाने पर 0.6 तीव्रता वाला था और इसे सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया. उन्होंने बताया कि कंपन काफी कम तीव्रता वाला था. एनजीआरआई के प्रमुख वैज्ञानिक डी श्रीनागेश ने कहा, 'यह बेहद ही हल्का कंपन है और यह अति सूक्ष्म भूकंप के नाम से जाना जाता है. चिंता की कोई बात नहीं है.' जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के कंपन साल 1994, 1995, 1998 और 2000 में दर्ज किए गए हैं.

VIDEO : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, केंद्र था हरियाणा में​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com