विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2013

रेप की वारदात के लिए पश्चिमी मॉडल जिम्मेदार : विहिप

रेप की वारदात के लिए पश्चिमी मॉडल जिम्मेदार : विहिप
चेन्नई: 'भारत' नहीं 'इंडिया' में बलात्कार की घटनाएं होने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने बलात्कार और महिलाओं से छेड़छाड़ की वारदात में इजाफे के लिए पश्चिमी मॉडल को जिम्मेदार करार दिया और कहा कि शहरों के नैतिक मूल्यों में गिरावट आ रही है।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार अशोक सिंघल ने रहन-सहन के पश्चिमी तरीके को खतरनाक करार दिया और कहा कि यह संस्कृति अमेरिका से इस देश में आई है।

देश में बलात्कार की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से जुड़े एक सवाल के जवाब में सिंघल ने संवाददाताओं से कहा, यह पश्चिमी मॉडल खतरनाक है। दरअसल हो यह रहा है कि हम अमेरिका की नकल कर रहे हैं। हमने अपने शहरों के मूल्यों को खो दिया है। लिव-इन रिश्तों की जीवनशैली को गलत करार देते हुए सिंघल ने कहा, यह न केवल हमारी संस्कृति के खिलाफ है, बल्कि यह कभी हमारी संस्कृति का हिस्सा भी नहीं रही है।

सिंघल ने दावा किया कि अंग्रेजों के आने से पहले भारतवासी एक शुद्ध जीवन जीते थे। उन्होंने कौमार्य की 'शुद्धता' को 'ब्रह्मचर्यम' करार दिया और कहा कि यह अपवित्र हुई है। उन्होंने कहा, कौमार्य संरक्षित रखा जाता था, लेकिन अब तो इसकी शुद्धता भंग हो गई है... हम इसे खो रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व हिन्दू परिषद, अशोक सिंघल, बलात्कार, मोहन भागवत, रेप, विहिप, VHP, Ashok Singhal, Rape, Mohan Bhagwat