बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने लोकसभा चुनाव से पहले BJP ज्वाइन कर ली है. मौसमी चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी में शामिल होने से पहले मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. बता दें कि मौसमी चटर्जी 2004 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी कर रही हैं. 2004 में मौसमी ने बंगाल से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बॉलीवुड एक्ट्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था.
Delhi: Veteran actor Moushumi Chatterjee joins BJP in presence of party National General Secretary Kailash Vijayvargiya pic.twitter.com/trLlJXuFPX
— ANI (@ANI) January 2, 2019
बता दें कि मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था. मौसमी इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में हैं, जिन्होंने शादी और बच्चों के जन्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. 18 की उम्र में बेटी को जन्म देने के बाद मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. 19 साल की उम्र में उन्होंने बंगाली फिल्म से डेब्यू किया. बंगाली के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता.
VIDEO: 2019 में 272 तक पहुंचने की जंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं