शाकाहारी सीएम शिवराज ने राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे परोसे जाने के मंसूबों पर फेरा पानी

शाकाहारी सीएम शिवराज ने राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे परोसे जाने के मंसूबों पर फेरा पानी

शिवराज सिंह चौहान की फाइल फोटो

भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे परोसने के मंसूबों पर सरेआम विरोध कर पानी फेर दिया है।

शाकाहारी मुख्यमंत्री चौहान ने दो दिन पहले बीजेपी की एक बैठक में कहा, 'आंगनबाड़ी केंद्रो में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अंडे तो नहीं, लेकिन दूध अवश्य ही मुहैया कराया जाएगा।'

यह दूसरी बार है जब चौहान ने आंगनबाड़ी में अंडे परोसे जाने के विचार को जैन समाज के दबाव में नकारा है। जैन समाज को आंगनबाड़ी में अंडे परोसने के मंसूबे की खबर मिल गई थी, जिसके बाद समाज ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया था।

गौरतलब है कि बीते अप्रैल में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव जेएन कंसोटिया ने अलीराजपुर, मंडाला और होशंगाबाद जिले के विभागीय अधिकारियों को प्रयोग के तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडाकरी और उबले अंडे परोसे जाने को लेकर प्रस्ताव भेजने को कहा था।

विभाग के प्रमुख सचिव का यह निर्देश कुछ जिलों के अधिकारियों द्वारा मिले उस सुझाव के मद्देनजर था, जिसमें कहा गया था कि कुपोषण की समस्या से जूझ रहे आदिवासी जिलों में उच्च प्रोटीन वाले अंडे की करी अथवा उबले अंडे हितग्राहियों को सप्ताह में दो या तीन बार दिए जाने चाहिए।

देश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने से कहा, 'कुछ लोगों ने अंडे परोसने का सुझाव दिया था, लेकिन उस पर बैठक में सहमति नहीं बन पाई।' वहीं खाद्य अधिकार अभियान के कार्यकर्ता सचिन जैन ने कहा, 'आंगनबाड़ी केंद्रों की भोजन सूची में अंडे शामिल किए जाने से कोई नुकसान नहीं है। दलित और आदिवासी इसके विरोधी भी नहीं हैं। अंडों में उच्च प्रोटीन होता है, जो दलित एवं आदिवासी बहुल जिलों में कुपोषण के शिकार बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक है। हालांकि मध्यप्रदेश में 65 प्रतिशत लोग शाकाहारी हैं। एक या दो समुदाय ऐसे हैं, जो कुपोषित नहीं हैं और अच्छी आर्थिक स्थिति में हैं। दलित एवं आदिवासी बहुल जिलों में अंडा परोसे जाने से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वे ही इसका विरोध कर रहे हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की भोजन सूची में अंडा शामिल किए जाने का एक प्रस्ताव सितंबर 2010 में भी मुख्यमंत्री चौहान निरस्त कर चुके हैं। तब उन्होने जैन समाज के एक प्रतिनिधिमण्डल से कहा था, 'आंगनवाड़ियों के भोजन में अंडा शामिल करने की कोई जरूरत नहीं है। जब तक शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री है, किसी भी सूरत में अंडे नहीं परोसे जाएंगे। मानव शरीर शाकाहारी भोजन के लिए बना है और हमारे शरीर की जरूरतों के लिहाज से इसमें (शाकाहारी) सबकुछ है।'