विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2022

कानपुर में बिना हेलमेट बाइक चलाना एक्टर वरुण धवन को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान

कानपुर में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) को बिना हेलमेट गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया. बिना हेलमेट के तस्वीर वायरल (Viral) होने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने उन पर चालानी कार्रवाई की है.

कानपुर में बिना हेलमेट बाइक चलाना एक्टर वरुण धवन को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान
पुलिस वरुण को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.
कानपुर:

कानपुर में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) को बिना हेलमेट गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया. बिना हेलमेट के तस्वीर वायरल (Viral) होने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने उन पर चालानी कार्रवाई की है. बुधवार को वरुण धवन ने पी रोड बाजार की सड़कों पर अपनी बुलट दौड़ाई. वहीं, गुरुवार को कैंट व डिप्टी पड़ाव में मूवी की शूटिंग की. शूटिंग के दौरान भी उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. यही नहीं, शूटिंग के दौरान जो बुलेट इस्तेमाल की गई, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. 

उनके फैंस भी एक्टर की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आ गए. बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए वरुण धवन का फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. बिना हेलमेट बाइक चलाने के मामले में वरुण धवन का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है. वहीं, फर्जी नंबर प्लेट के मामले पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस वरुण को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: