विज्ञापन
This Article is From May 25, 2017

उत्तरकाशी हादसा : पीएम मोदी ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की

पीएम मोदी ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50 -50 हजार रुपये देने की मंजूरी दी.

उत्तरकाशी हादसा : पीएम मोदी ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की
भागीरथी नदी में बस के गिरने से उसमें सवार मध्यप्रदेश के 24 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बुधवार को मंजूरी दी. पीएम मोदी ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50 -50 हजार रुपये देने की मंजूरी दी.

उत्तरकाशी जिले में मंगलवार शाम नलूपानी के नजदीक भागीरथी नदी में एक बस गिरने से उसमें सवार मध्य प्रदेश के 24 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना तब हुई जब तीर्थयात्री हिमालय स्थित गंगोत्री से लौट रहे थे.

पीएम मोदी ने कहा, मेरी प्राथनाएं उत्तरकाशी में दुखद बस दुर्घटना में अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बीपी सिंह से अनुरोध किया है कि पीड़ितों के पते और बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड भेजे जाएं ताकि मुआवजा राशि उनके खातों में डाली जा सके.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मारे गए लोगों के परिजन को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com