ऊधमपुर:
उत्तराखंड के ऊधमपुर ज़िले के रुद्रपुर में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। झड़प के बाद इलाके में तनाव है। इस झड़प में में तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है। पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए हवा में फाइरिंग की। वहीं कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी है। पुलिस ने शहर में दुकानें बंद करा दी है और लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। इलाके के दो थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है और कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं