विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

केंद्र के बजट अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई

केंद्र के बजट अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई
हरीश रावत.... (फाइल फोटो)
नैनीताल: केंद्र के बजट अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज उत्तराखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व ससंदीय कार्यमंत्री इंदिरा हृदयेश ने बजट अध्यादेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की है। मामले पर 12 बजे सुनवाई होगी और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल दोनों नेताओं की ओर से पैरवी करेंगे।

राष्ट्रपति शासन लगने के बाद उत्तराखंड में पैसे खर्च करने के लिए केंद्र सरकार ने बजट अध्यादेश जारी किया था।  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय शासन वाले उत्तराखंड में 1 अप्रैल के बाद खर्च को अधिकृत करने के लिए अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजट अध्यादेश, उत्तराखंड हाईकोर्ट, हरीश रावत, राष्ट्रपति शासन, Uttarakhand High Court, Budget Ordinance, Harish Rawat