तीरथ सिंह मंत्रिमंडल के कैबिनेट को आज दिलाई जाएगी शपथ.
देहरादून:
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में कुछ नए सहयोगियों को आज शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी है कि देहरादून में राजभवन में आज शुक्रवार शाम 5 बजे शपथग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि आज 11 सहयोगियों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई जा सकती है.
बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हफ्ते राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी आलाकमान ने उन्हें पद से हटाने का फैसला किया था. इसके अगले दिन ही पौढ़ी-गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने बुधवार को ही शपथ ग्रहण कर ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं