उत्तराखंड : चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क का पुल टूटा, नदी में गिरी ट्रक पर लदी पोकलैंड मशीन

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी-मिलम मोटर मार्ग पर बना वैली पुल बीच से टूटकर नदी में जा गिरा. रिपोर्ट के मुताबिक पुल पर जैसे ही एक ट्रक पोकलैंड मशीन लेकर क्रोस कर रही थी. तभी अचानक से पुल दो टुकड़ों में टूटकर नदीं में गिर गया साथ ही पोकलैंड मशीन भी नदी जा गिरा.

उत्तराखंड : चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क का पुल टूटा, नदी में गिरी ट्रक पर लदी पोकलैंड मशीन

उत्तराखंड : चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क का पुल टूटा

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी-मिलम मोटर मार्ग पर बना वैली पुल बीच से टूटकर नदी में जा गिरा. रिपोर्ट के मुताबिक पुल पर जैसे ही एक ट्रक पोकलैंड मशीन लेकर क्रोस कर रही थी. तभी अचानक से पुल दो टुकड़ों में टूटकर नदीं में गिर गया साथ ही पोकलैंड मशीन भी नदी जा गिरा. इस घटना में ट्रक ड्राइवर और साथ में बैठा कंडक्टर दुर्घटना में घायल हो गए हैं. फिलहाल इन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पुल कमजोर था और ट्रक चालक को इस खतरे की जानकारी भी दी गयी थी.

आपको बता दें कि यह वही पूल है जिसके रास्ते से सैनिक और रसद ,मिलम होते हुए चीन सीमा तक पहुंचते हैं. मिलम क्षेत्र की करीब 7 हज़ार की आबादी भी इसी मार्ग पर आती जाती रहती है. पुल टूटने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com