Uttar Pradesh Crime : उत्तर प्रदेश (UP) में एक और चौंका देने वाली आपराधिक वारदात सामने आई है. हापुड़ जिले की इस घटना में ऑटो रिक्शाचालक ने फोन पर बात करने पर महिला को जान से मार डाला. आरोपी ने अपराध को छिपाने के लिए इसे दुर्घटना का रूप देने की भी कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ में सच सामने आ गया.
यह भी पढ़ें- महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में हमारी जीरो टोलरेंस की नीति: सीएम योगी
हापुड़ जिले की सिंभावली पुलिस स्टेशन के डीएसपी पवन कुमार के मुताबिक, हत्यारोपी हसन ऑटो रिक्शाचालक महिला आफरीन को पहले से जानता था. घटना वाले दिन 20 साल की आफरीन अपने भाई राजपुर गांव से ट्यूशन के लिए निकली थी. नावेद ने उसे सड़क पर छोड़ दिया, जहां वह एक ऑटो में बैठ गई. ऑटोचालक और आफरीन एक-दूसरे को पहले से जानते थे. पुलिस के मुताबिक, युवती के किसी से फोन पर बात करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. आरोपी ने उसे लोहे की रॉड से बुरी तरह हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस का कारनामा, बच्ची से रेप-हत्या के कबूलनामे के बावजूद आरोपियों को छोड़ा
नावेद को जब बहन के घायल होने का पता चला तो वह आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसे मृत घोषित किया जा चुका था. नावेद के मुताबिक, बहन को मार डालने के बावजूद आरोपी इतनी छटपटाहट में था कि उसने सड़क दुर्घटना बताने का दावा किया. लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल लिया. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हसन को गिरफ्तार कर लिया. उस पर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने ऑटो रिक्शा को भी कब्जे में ले लिया है. ताकि हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा किए जा सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं