
Uttar Pradesh Coronavirus News: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित वाले 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है. इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा. हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहते हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं. योगी सरकार ने ऐसे ही हॉटस्पॉट में पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. यूपी के इन जिलों में यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी. इसके साथ-साथ सरकार ने इन 15 जिलों में बिना मास्क के घर से निकलने पर भी रोक लगा दी है.
किस जिले में कितने हॉटस्पॉट
आगरा- 22
गाजियाबाद- 14
गौतमबुद्ध नगर- 12
कानपुर- 12
लखनऊ- 8 बड़े और 4 छोटे
मेरठ- 7
वाराणसी- 4
शामली- 3
बुलंदशहर- 3
बस्ती- 3
फिरोजाबाद- 3
सहारनपुर- 4
महाराजगंज- 4
बरेली- 1
सीतापुर- 1
यूपी के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हम टेस्टिंग को बढ़ा रहे हैं. अब तक रोज़ 700-800 टेस्ट होते हैं, कल से रोज़ 1,500 टेस्ट किए जाएंगे. UP के 15 जिलों के जो इलाके सील होंगे, उनमें कर्फ्यू जैसे हालात होंगे. उन्होंने बताया कि इन हॉटस्पॉट इलाकों से लोग कहीं भी जा नहीं सकेंगे, यहां आ नहीं सकेंगे. यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं