विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

उत्तर प्रदेश : कैमरे के जरिए पकड़ी गईं चार चोर महिलाएं

उत्तर प्रदेश : कैमरे के जरिए पकड़ी गईं चार चोर महिलाएं
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया शहर के इंदू मार्केट के पीछे स्थित सूट व साड़ी के थोक विक्रेता सुनील कुमार व अनिल कुमार की दुकान से एक बंडल सूट गायब करने वाली चार महिलाएं सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ ली गईं।

दुकानदार के मुताबिक, 22 अगस्त को पांच महिलाएं सामान खरीदने आई थीं। दुकानदार दूसरे ग्राहक को कपड़े दिखाने में लगे हुए थे, उसी दौरान ये महिलाएं कुछ कपड़े चुराकर झोले में डालकर निकल गईं।

चोरी का खुलासा उस समय हुआ, जब दुकान के स्टॉक से एक बंडल सूट गायब पाया गया। दुकानदार सुनील व उनकी पत्नी सारिका केसरी ने जब सीसीटीवी कैमरे को रिवर्स करके देखा तो खरीदारी करने आईं महिलाएं एक बंडल को झोले में डालते और दुकान से निकलते देखी गईं।

मंगलवार सुबह वही महिलाएं उस दुकान के सामने से गुजर रही थीं। सारिका की निगाह उन महिलाओं पर पड़ी। उन्होंने इसकी जानकारी पति सुनील को दी। सुनील ने उन महिलाओं को रोका और तत्काल इसकी सूचना ओक्डेनगंज पुलिस चौकी को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा, जबकि एक महिला मौके से फरार हो गई।

महिला थानाध्यक्ष संध्या सिंह ने बताया कि चोर महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुख्ता सबूत है, उचित कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बलिया, इंदू मार्केट, चोर महिलाएं, Uttar Pradesh, Ballia, Indu Market, Women Thieves, CCTV Camera