बुर्का पहनी एक महिला से यहां कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाली 43 वर्षीय एक अमेरिकी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता पेशे से डॉक्टर है. उन्होंने अमेरिकी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
दिल्ली : कार चालक की दुस्साहसिक हरकत, भीड़ में घुसा दी तेज रफ्तार कार, देखें - VIDEO
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब दोनों महिलाएं पुणे छावनी इलाके के क्लोवर सेंटर बाजार में खरीदारी कर रही थी. उन्होंने कहा कि यह सब तब शुरू हुआ जब अमेरिकी महिला ने बुर्का पहनी 27 वर्षीय महिला से पूछा कि क्या वह मुस्लिम है. छावनी पुलिस थाना के अधिकारी ने कहा, 'जब पीड़िता ने इसका जवाब 'हां' में दिया, तब अमेरिकी महिला ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.' उन्होंने कहा, 'हमने घटना के बारे में अमेरिकी दूतावास को सूचित कर दिया है.'
Video: हरियाणा का बड़ा गैंगस्टर गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं