विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री, पीएम और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री, पीएम और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली: अमेरिकी रक्षा मंत्री एशटन कार्टर दो दिनों की यात्रा पर भारत पहुंच गए। नई दिल्ली आने से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री विशाखापट्टनम नेवल बेस गए। दिल्ली में उन्हे साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्टर दिल्ली में रक्षा मंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भी मिलेंगे। इस दौरान आपसी सहयोग के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी चर्चा होगी।


समझा जाता है कि शाम को वह रक्षा मंत्री के साथ भारत अमेरिका डिफेंस फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर दस्तखत करेंगे। दोनों देशों के बीच सामरिक सहयोग का रिश्ता पहली बार दस सालों के लिए 2005 में हुआ था। अब इसकी अवधि को दोनों देश दस साल और आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।


इसके अलावा कार्टर की कोशिश ये भी होगी कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाले मालाबार नौसेना अभ्यास में जापान को भी शामिल किया जाए। चीन की नाराजगी की वजह से भारत इस अभ्यास में जापान को आमंत्रित करने से बच रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, एशटन कार्टर, विशाखापट्टनम, गार्ड ऑफ ऑनर, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, US Defence Secretary, Ashton Carter, PM, Japan, Manohar Parrikar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com