विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2019

उर्जित पटेल पर नहीं बनाया दबाव, उन्होंने खुद दिया इस्तीफा : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, मैं पहली बार खुलासा कर रहा हूं कि वे (उर्जित पटेल) 6-7 महीनों से इस्तीफे के लिए कह रहे थे और लिखित में भी दिया था

उर्जित पटेल पर नहीं बनाया दबाव, उन्होंने खुद दिया इस्तीफा : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर पद से स्वेच्छा से इस्तीफा दिया.
नई दिल्ली:

आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने खुद इस्तीफा देने का अनुरोध किया था. पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं इस बात का पहली बार खुलासा कर रहा हूं कि वे (उर्जित पटेल) पिछले 6-7 महीनों से इसके लिए कह रहे थे और लिखित में भी दिया था. ऐसे में राजनैतिक दबाव का तो प्रश्न ही नहीं बनता है. बतौर आरबीआई गर्वनर उन्होंने बहुत अच्छा काम किया.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को बड़ा जोखिम बताया. उन्होंने कहा है कि हमें अपने सैनिकों की सुरक्षा की चिंता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने पर फैसला न्यायिक प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने ANI से कहा कि 'एक बार कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने दीजिए. इसके बाद हमारी जो भी जिम्मेदारी होगी, हम हर प्रयास करने के लिए तैयार हैं.'

VIDEO : तीन द्वीपों के नाम बदले

पीएम ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का हल संविधान के दायरे में ही संभव है. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के वकीलों ने अयोध्या मसले पर कानूनी प्रक्रिया में अड़चनें पैदा कीं. इसकी वजह से कानूनी प्रक्रिया धीमी पड़ गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com