विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

उरी हमले में शहीद हुए इन 17 जवानों को सलाम

उरी हमले में शहीद हुए इन 17 जवानों को सलाम
देश के लिए शहीद हुए इन जवानों के शव आज उनके घर पहुंचेगे
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में देश ने अपने 17 वीर सपूतों को खो दिया. देश के लिए शहीद हुए इन जवानों के शव सोमवार को उनके घर पहुंचेगे, जहां कल से ही मातम का माहौल है.

इस हमले में शहीद हुए इन 17 जवानों को सलाम...
  1. सूबेदार करनैल सिंह, गांव- शिबू चाक, तहसील-बिशनाह, जिला-जम्मू, जम्मू-कश्मीर
  2. हवलदार रवि पॉल, गांव- सांबा, जिला-जम्मू, जम्मू-कश्मीर
  3. सिपाही राकेश सिंह, गांव- बद्दजा, जिला कैमूर, बिहार
  4. नायक एसके विद्यार्थी, गांव- बोकनारी, जिला-गया, बिहार
  5. हवलदार अशोक कुमार सिंह, गांव- राक्तु टोला, भोजपुर, बिहार
  6. सिपाही जावड़ा मुंडा, गांव- मेराल, जिला- खूटी, झारखंड
  7. सिपाही नैमान कुजुर, गांव-गुमला, चैनपुर, झारखंड
  8. लांस नायक आरके यादव, गांव- बलिया, यूपी
  9. सिपाही गणेश शंकर, गांव- घूरापल्ली, संत कबीर नगर, यूपी
  10. सिपाही हरिंदर यादव, गांव- गाजीपुर, यूपी
  11. सिपाही राजेश कुमार सिंह, जौनपुर, यूपी
  12. सिपाही उइकी जनराव, गांव-नंदगांव, अमरावती, महाराष्ट्र
  13. लांस नायक जी. शंकर, गांव- जाशी, जिला- सतारा, महाराष्ट्र
  14. सिपाही टीएस सोमनाथ, गांव- खडानगली, नासिक, महाराष्ट्र
  15. हवलदार एनएस रावत, गांव- राजावा, जिला-राजसमंद, राजस्थान
  16. सिपाही बिस्वजीत घोरई, गांव- गंगा सागर, जिला- दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल
  17. सिपाही जी. दलाई, गांव जमुना बलिया, हावड़ा, पश्चिम बंगाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com