यूपी टीईटी परीक्षा में इस बार पेपर लीक होने से बचाने के साथ नकल रोकने के लिए सरकार की ओर से तमाम कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन फिर भी नकलचियों ने हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने नकल करने का दुस्साहस दिखाया. ऐसा ही वाकया अमेठी में देखने को मिला, जहां नकल के लिए अनोखा अंदाज अपनाने वाले परीक्षार्थी को धर दबोचा गया. मामला अमेठी के शिव प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज का था, जहां एक युवक UPTET परीक्षा के दौरान लगातार बोल भी रहा था. उसके लगातार बोलने से टीचर को कुछ शक हुआ तो उसकी जांच की गई.
अमेठी में टीईटी के परीक्षा में नकल करने का अजीब मामला सामने आया। जहां एक बच्चा परीक्षा के दौरान अपने कान में ब्लूटूथ लगा रखा था । जिसके जरिए वह सवाल हल कर रहा था । ब्लूटूथ कान में इस कदर अंदर लगाया हुआ था कि उसे निकालने के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में चिमटी के सहारे खींच कर निकाला pic.twitter.com/xUPtO9jd9z
— Ajay Singh (@AjayNDTV) January 23, 2022
शुरुआत में तो मामला पकड़ में नहीं आया लेकिन जब कड़ाई की गई तो वो रोने लगा और पता चला कि उसने कान में ब्लूटूथ लगा रखा था. इसके जरिये वो सवाल बता कर हल करवा रहा था. ब्लूटूथ कान में इस कदर अंदर लगाया हुआ था कि उसे निकालने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा. जहां डॉक्टरों ने कान के अंदर फिट किए गए ब्लूटूथ को चिमटी के सहारे खींच कर निकाला. इस वाकये का पता चलने पर भारी भीड़ लग गई और और नकल के इस अनोखे तरीके पर अपनी तरह से प्रतिक्रिया देने लगे. एसडीएम अमेठी संजीव कुमार मौर्या ने कहा कि अमेठी कोतवाली के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान जैसे ही ये मामला प्रकाश में आया, पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि यूपीटीईटी की परीक्षा पिछले साल भी आयोजित की गई थी, लेकिन तब पर्चा लीक हो गया था. इसके बाद यूपी पुलिस की एसटीएफ ने रैकेट चलाने वालों को पकड़ा था. उन पर रासुका भी लगाई गई थी. इस बार यूपीटीईटी 2022 परीक्षा को लेकर कड़ी सख्ती बरती गई. कमरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं