विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2013

संसद में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

संसद में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
कोयला ब्लॉक तथा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई और अंतत: इसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक तथा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई और अंतत: इसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बीच, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के सहयोगियों के साथ चर्चा की।

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद के दोनों सदनों में कोयला ब्लॉक और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन का मुद्दा उठाया। पार्टी ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच पर स्थिति रिपोर्ट में केंद्र सरकार के कथित हस्तक्षेप पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दायर हलफनामे का मुद्दा भी उठाया।

वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने नेता एवं उत्तर प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान को अमेरिका के बोस्टन में हवाई अड्डे पर 'अपमानित' करने का मुद्दा उठाया। आजम खान, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमेरिका के दौरे पर थे, जहां अखिलेश कुम्भ मेले के बेहतर प्रबंधन के विषय पर हार्वर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने पहुंचे हुए थे। जांचकर्ताओं ने उन्हें बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को लगभग 10 मिनट तक बिठाए रखा।

दोनों सदनों में प्रश्नकाल नहीं चल सका। पूर्वाह्न 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद ही हंगामा शुरू हो गया था, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में 12 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद भी यही स्थिति रही, जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर दोपहर 2.30 बजे तक और उसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

इस बीच, संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संप्रग के सहयोगियों के साथ शुक्रवार को चर्चा की। यह बैठक संसद भवन परिसर में हुई।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों को बताया, "संप्रग अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ने संप्रग के घटक दलों के साथ बैठक की। इस बैठक में संसद की कार्यवाही न चल पाने और विपक्ष द्वारा कुछ अवांछनीय मांग किए जाने पर चर्चा की गई।"

भाजपा का कहना है कि वह तब तक संसद नहीं चलने देगी, जब तक प्रधानमंत्री इस्तीफा नहीं दे देते। भाजपा कोयला आवंटन और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितता को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की कथित संलिप्तता को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद में हंगामा, विपक्ष, कार्यवाही, Uproar In Pariament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com