बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राज्यसभा में बुधवार को अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर सुब्रह्मण्यम स्वामी के भाषण के दौरान सभा कक्ष में घुसने का एक दरवाज़ा अचानक टूट गया। वहां कर्मचारियों ने काफी समय तक उसको अपने हाथों से संभाले रखा। शुक्रवार को बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने सदन में यह मामला उठाया और मामले की जांच की मांग की है।
किसी का हाथ होने का इसलिए जताया संदेह
यादव ने कहा कि साढ़े चार बजे के आसपास जब स्वामी बोल रहे थे तभी यह दरवाज़ा टूटा, इसलिये इस समय के सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई जाए और तथ्य सामने लाए जाएं। दरअसल यादव को डर है कि इसके पीछे किसी का हाथ हो सकता है क्योंकि इस तरह की घटनाएं होने पर जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए तब तक कार्यवाही को टाल दिया जाता है।
इससे पहले भी जब एक बार एयरकंडीशनिंग सिस्टम में खराबी के कारण सदन में दुर्गंध आयी थी तो सभापति ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। थोड़ी देर बाद जब राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारियों ने पाया कि चिंता जैसी कोई बात नहीं है, तो कार्यवाही को दोबारा शुरू कर दिया गया।
उप सभापति को रास नहीं आया यह मामला उठाना
हालांकि उप सभापति पीजे कुरियन को यादव का सदन में मुद्दे को उठाना रास नहीं आया और उन्होंने कहा कि दरवाज़ा टूटने के मामले को सचिवालय देख लेगा, आप इसको सदन में क्यों उठा रहे हैं। यादव ने इस बारे में सभापति हामिद अंसारी को चिट्ठी लिख कर भी अपनी मांग को दोहराया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाया जाए।
किसी का हाथ होने का इसलिए जताया संदेह
यादव ने कहा कि साढ़े चार बजे के आसपास जब स्वामी बोल रहे थे तभी यह दरवाज़ा टूटा, इसलिये इस समय के सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई जाए और तथ्य सामने लाए जाएं। दरअसल यादव को डर है कि इसके पीछे किसी का हाथ हो सकता है क्योंकि इस तरह की घटनाएं होने पर जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए तब तक कार्यवाही को टाल दिया जाता है।
इससे पहले भी जब एक बार एयरकंडीशनिंग सिस्टम में खराबी के कारण सदन में दुर्गंध आयी थी तो सभापति ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। थोड़ी देर बाद जब राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारियों ने पाया कि चिंता जैसी कोई बात नहीं है, तो कार्यवाही को दोबारा शुरू कर दिया गया।
उप सभापति को रास नहीं आया यह मामला उठाना
हालांकि उप सभापति पीजे कुरियन को यादव का सदन में मुद्दे को उठाना रास नहीं आया और उन्होंने कहा कि दरवाज़ा टूटने के मामले को सचिवालय देख लेगा, आप इसको सदन में क्यों उठा रहे हैं। यादव ने इस बारे में सभापति हामिद अंसारी को चिट्ठी लिख कर भी अपनी मांग को दोहराया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राज्यसभा, अगस्ता वेस्टलैंड, सुब्रह्मण्यम स्वामी, भाषण, दरवाज़ा, टूट गया, भूपेंद्र यादव, बीजेपी, जांच, AugustaWestland, Subramanian Swamy, Speech, Door, Break, Bhupendra Yadav, BJP, Probe