उपहार हादसा
नई दिल्ली:
उपहार केस में अंसल बंधुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुशील अंसल, गोपाल अंसल के खिलाफ केस में IPC 120 B यानी साजिश रचने, 201 सबूत मिटाने, 409 यानी क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट का ट्रायल चलता रहे. गौरतलब है कि 2014 में पटियाला हाउस की निचली अदालत ने आरोप तय किए थे, जिसके खिलाफ अंसल बंधुओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी. केस संबंधी कागजात गायब होने के मामले में अंसल बंधुओं के अलावा कोर्ट कर्मचारी समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.
गौरतलब है कि उपहार सिनेमा में 13 जून, 1997 को हुए अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी, उस समय 'बॉर्डर' फिल्म लगी थी.
गौरतलब है कि उपहार सिनेमा में 13 जून, 1997 को हुए अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी, उस समय 'बॉर्डर' फिल्म लगी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं