कोलकाता/ नई दिल्ली:
मध्यावधि चुनाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बयान पर राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है। जहां बीजेपी ने उनके बयान का स्वागत करते हुए जल्द से जल्द आम चुनाव की बात कही है, वहीं कांग्रेस ने मध्यावधि चुनाव की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
शुक्रवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में ममता ने मध्यावधि चुनाव का अंदेशा जताते हुए कार्यकर्ताओं को उसके लिए तैयार रहने को कहा था।
ममता ने कहा कि मध्यावधि चुनाव 2013 में हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और लोकसभा चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 2014 में ही होंगे।
शुक्रवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में ममता ने मध्यावधि चुनाव का अंदेशा जताते हुए कार्यकर्ताओं को उसके लिए तैयार रहने को कहा था।
ममता ने कहा कि मध्यावधि चुनाव 2013 में हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और लोकसभा चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 2014 में ही होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं