विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

सोमनाथ भारती को संरक्षण देने के लिए आगरा के आप नेता पर मामला दर्ज

सोमनाथ भारती को संरक्षण देने के लिए आगरा के आप नेता पर मामला दर्ज
थाने में सरेंडर करने पहुंचे सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के फरार रहने के दौरान उनको कथित तौर पर संरक्षण देने को लेकर आगरा के एक आप नेता के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी की पहचान बाने सिंह के रूप में हुई
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बाने सिंह (50) के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि आगरा का स्थानीय आप नेता भारती को आगरा के निकट सकतपुर गांव में अपने रिश्तेदार लाल सिंह के घर ले गया।

रिश्तेदार की कार में लेकर गए
अधिकारी ने कहा कि बाने सिंह ने अपने रिश्तेदार लाल सिंह की मारुति अल्टो कार यह कहकर ली कि विधायक को इस इलाके में कुछ आधिकारिक काम है और वे कुछ घंटे में लौट आएंगे। परंतु वे अपने वादे के मुताबिक समय से नहीं लौटे।

बाने सिंह के रिश्तेदार ने दर्ज कराई शिकायत
जब पुलिस ने लाल सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार बाने सिंह ने धोखा किया। बाद में लाल सिंह ने आगरा के जगदीसपुर थाने में संपर्क किया और फिर वहां बाने सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, आम आदमी पार्टी, Somanth Bharti, Aam Admi Party, घरेलू हिंसा मामला, Domestic Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com