ट्विटर इंडिया एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. गाजियाबाद पुलिस ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वे ट्विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाएं. गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक वृद्ध का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एमडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
इससे पहले ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल की है. कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अगर गाजियाबाद पुलिस सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करती है तो सुनवाई के दौरान उनका पक्ष भी सुना जाए. कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वे ट्विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाए.
क्या कहा था कर्नाटक हाईकोर्ट ने
कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से रोक दिया था. गाजियाबाद पुलिस ने एक मुस्लिम बुजुर्ग शख्स पर हमले की जांच के सिलसिले में उन्हें तलब किया था. जस्टिस जी नरेंद्र की सिंगल बेंच ने कहा कि पुलिस डिजिटल तरीके से माहेश्वरी से पूछताछ कर सकती है. बेंच ने कहा कि अगर पुलिस मनीष माहेश्वरी. से पूछताछ करना चाहती है, तो वे डिजिटल तरीके से ऐसा कर सकते हैं."
क्या था गाजियाबाद के बुजर्ग का मामला
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले में "सांप्रदायिक अशांति फैलाने" के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा था. गौरतलब है कि गाजियाबाद पुलिस ने पिटाई के एक वीडियो के प्रसार के संबंध में ट्विटर, एक समाचार पोर्टल और 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो में बुजुर्ग मुस्लिम गाजियाबाद में कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद अपनी आपबीती बता रहा है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इस मामले में सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया था. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में बताया था कि आरोपी उस 'ताबीज' से नाखुश थे, जो अब्दुल शमद सैफी (पीड़ित) ने उन्हें बेचा था. इस मामले में बीते दिन चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं