उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतईराम यादव की सोमवार को रेल हादसे में मौत हो गई। सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री की कार को जौनपुर जिले में एक मानव रहित क्रासिंग पर रेलगाड़ी ने टक्कर मार दी थी।
घटना गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलसहा गांव के पास की है जहां सोमवार सुबह मानवरहित क्रासिंग पर राज्यमंत्री सतईराम की कार को जौनपुर-औडहिर पैसेंजर रेलगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री के साथ कार चालक और गनर की भी मौत हो गई।
दुर्घटना को लेकर अलग अलग बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे क्रासिंग के पास मंत्री की कार खराब हो गई जिससे तेज गति से आती रेलगाड़ी ने टक्कर मार दी।
राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) की जौनपुर चौकी के प्रभारी खुर्शीद अंसारी ने मौत की पुष्टि की है और बताया कि रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
इधर, हादसे के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि इस मानव रहित रेल क्रासिंग पर आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन रेल प्रशासन वहां फाटक नहीं लगवा रहा है।
सतईराम जौनपुर के रहने वाले थे और वह लखनऊ से अपने घर जा रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं