विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2011

इनवर्टर की बैट्री फटने से दंपती और बच्चे की मौत

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में सोमवार को इनवर्टर की बैट्री फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा तड़के शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित मास्टर्स कालोनी में हुआ जब घर में इनवर्टर की बैट्री फटने से कुलदीप (36), उनकी पत्नी पायल (32) और बेटे तुषार (6) की मौके पर मौत हो गई। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी आलोक शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया, "प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि तड़के करीब पांच बजे तीनों परिजन सो रहे थे। तभी अचानक धमाके के साथ कमरे में रखी इनवर्टर की बैट्री फट गई और कमरे में आग लग गई।" उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज सुनकर जब तक आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचते तब तक तीनों की जलकर मौत हो चुकी थी। शर्मा ने कहा कि बैट्री डुप्लीकेट या किसी ब्रांडेड कंपनी की थी यह फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। बैट्री फटने के कारणों की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इनवर्टर, बैट्री फटी, तीन लोगों की मौत