विज्ञापन
This Article is From May 02, 2017

बलिया : विदाई से इनकार करने पर नाराज पति ने की बीवी की हत्या

बलिया : विदाई से इनकार करने पर नाराज पति ने की बीवी की हत्या
बलिया : पति ने की पत्नी की हत्या
नई दिल्ली: बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के उदहां ग्राम में पति के साथ विदा होने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना सहतवार के उदहां गांव में अशोक गिरि अपनी पत्नी को विदा कराने पहुंचा था, लेकिन परिवारवालों द्वारा विदाई से इनकार करने पर उसने नाराज होकर अपनी पत्नी सुमन (27) के पेट में चाकू मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद अशोक ने स्वयं को भी चाकू मार लिया, जिसके बाद उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के अनुसार सुमन की मां मीरा देवी की शिकायत पर अशोक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: