यह ख़बर 09 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा प्रणाली में फेरबदल

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रणाली में फेरबदल कर दिया है, जबकि इंटरमीडिएट में राष्ट्रीय समान पाठयक्रम लागू कर दिया है।
Lucknow:

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसले के तहत अब माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा प्रणाली में फेरबदल कर दिया है, जबकि इंटरमीडिएट में राष्ट्रीय समान पाठयक्रम लागू कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने बताया कि वर्ष 2012 में बदली हुई परीक्षा प्रणाली के तहत हाईस्कूल की परीक्षा होगी, जिसमें हाई स्कूल के सभी विषयों में 70 अंकों की लिखित परीक्षा और शेष 30 अंक प्रयोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। उन्होंने बताया कि भाषा संबंधी विषयों में 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन तीन मासिक परीक्षाओं के जरिये किया जाएगा और यह परीक्षाएं हर दो महीने पर होगी। मोहन ने बताया कि इंटरमीडिएट में बोर्ड ने राष्ट्रीय समान पाठ्यक्रम लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी की बोर्ड परीक्षाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह फैसले लिए गए हैं। अध्यापकों को इनसे अवगत कराने के लिए जिलों में बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com