विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2022

यूपी चुनाव : नतीजे आए नहीं और थाना प्रभारी ने BJP नेता को कैबिनेट मंत्री बनने की दे दी बधाई, जानें फिर क्या हुआ

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (Dayashankar Si) को एक थाना प्रभारी द्वारा कथित रूप से कैबिनेट मंत्री बनने की अग्रिम शुभकामना देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है.

यूपी चुनाव : नतीजे आए नहीं और थाना प्रभारी ने BJP नेता को कैबिनेट मंत्री बनने की दे दी बधाई, जानें फिर क्या हुआ
दयाशंकर बीजेपी से बलिया सदर सीट से उम्‍मीदवार हैं. उनकी पत्नी स्‍वाति राज्य सरकार में मंत्री हैं.
बलिया:

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्‍वाति सिंह (Swasti Singh) के पति और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (Dayashankar Si) को एक थाना प्रभारी द्वारा कथित रूप से कैबिनेट मंत्री बनने की अग्रिम शुभकामना देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि जिले के दुबहर थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह द्वारा बलिया सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार दयाशंकर सिंह को शुभकामना देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक (शहर) भूषण वर्मा को तथ्यों की जांच कर शीघ्र जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामना देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में थाना प्रभारी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- 'सर मैं आपका एसएचओ हूं. आपको कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए एस्‍कॉर्ट करने चल रहा हूं पहली बार.'

UP Polls 2022: सरोजिनी नगर सीट ने बढ़ाई बीजेपी की 'उलझन', पति और पत्‍नी दोनों ठोक रहे टिकट पर दावा

यह कहते हुए थानेदार वीडियो में काफी खुश नज़र आ रहे हैं. दूसरी तरफ दयाशंकर सिंह भी मुस्‍कुराते हुए थानेदार का अभिवादन स्‍वीकार करते हैं और फिर उनका काफिला बढ़ जाता है. थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि गत दो मार्च की मध्य रात्रि को थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) व बीजेपी समर्थकों के मध्य झड़प की घटना हुई थी और इस घटना में बीजेपी उम्मीदवार दयाशंकर सिंह ने सपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री नारद राय पर हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए हमला कराने की शिकायत दर्ज करायी है.

इसे भी पढें: यूपी में मंत्री के पति और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष फंसे आचार संहिता उल्लंघन में, केस दर्ज

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दयाशंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गये थे, दूसरी तरफ सपा समर्थक भी थाने आने लगे थे, ऐसे में कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने के दृष्टिगत उन्होंने बुद्धिमत्ता दिखाते हुए किसी तरह से दयाशंकर सिंह व बीजेपी समर्थकों को हटाया तथा मामला नियंत्रित किया. थाना प्रभारी ने कहा कि वीडियो उसी दौरान का है.

UP: बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष दयाशंकर सिंह को पार्टी ने बलिया नगर सीट से बनाया उम्‍मीदवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com