विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

UP: चुनाव से ऐन पहले J&K के उपराज्यपाल ने गाजीपुर में मंदिरों में टेका मत्था, गरमाया सियासी पारा

मनोज सिन्हा का यह दौरा तो निजी था, लेकिन रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत के लिए लोग इकट्ठा हुए. लोगों ने उन पर फूल बरसाए, ढोल नगाड़े भी बजे और पूरा सियासी माहौल बन गया. 

UP: चुनाव से ऐन पहले J&K के उपराज्यपाल ने गाजीपुर में मंदिरों में टेका मत्था, गरमाया सियासी पारा
मनोज सिन्हा के मंदिरों में पूजा करने से जिले की सियासत गर्म
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गरम-गर्मी बनी हुई है. इस बीच, गाजीपुर से तीन बार सांसद रहे और मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) वाराणसी से चंदौली होते हुए जमानिया विधानसभा के गहमर गांव पहुंचे. सिन्हा ने वहां मां कामाख्या देवी के मंदिर में मत्था टेका. जमनिया विधानसभा से भाजपा की वर्तमान विधायक सुनीता सिंह चुनाव लड़ रही हैं. वह मनोज सिन्हा की करीबी मानी जाती हैं. 

मनोज सिन्हा का यह दौरा तो निजी था, लेकिन रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत के लिए लोग इकट्ठा हुए. लोगों ने उन पर फूल बरसाए, ढोल नगाड़े भी बजे और पूरा सियासी माहौल बन गया. 

ठीक इसी तरह कामाख्या देवी के बाद वह मोहम्मदाबाद के रेवतीपुर गांव पहुंचे. यह मोहम्मदाबाद विधानसभा का सबसे बड़ा गांव है और यहां भूमिहारों की संख्या ज्यादा है. यहां भी उन्होंने मां भवानी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना किया. मोहम्मदाबाद में भाजपा की वर्तमान विधायक अलका राय चुनाव लड़ रही हैं. अलका राय दिवंगत बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी हैं. वह मनोज सिन्हा की बेहद करीबी मानी जाती हैं.

इन मंदिरों के अलावा वह जमानिया विधानसभा क्षेत्र के महेवा गांव स्थित शिवमंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना करने पहुंचे. उसके बाद जमानिया के ही ठठनी गांव के चंडी मां स्थान पर दर्शन पूजन किया.

मनोज सिन्हा का दौरा प्रोटोकॉल के मुताबिक तो निजी था, लेकिन चुनाव के वक्त 2 विधानसभा में मंदिर दर्शन को लोग सियासत की निगाह से देख रहे हैं क्योंकि रास्ते में उनके स्वागत के लिए भीड़ भी उमड़ी और छतों से पुष्प वर्षा भी हुई. उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया. मोहम्मदाबाद विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी इस पर ऐतराज जताते हुए कहते हैं कि बीजेपी की हालत खराब है. उनके प्रत्याशी हार रहे हैं लिहाजा मनोज सिन्हा मंदिर दर्शन के बहाने चुनाव में कूद गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com