लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार सुबह एक खेत में तीन युवतियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों के गर्दन पर गहरे घाव हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद उनके शव खेत में फेंक दिए गए।
पुलिस के अनुसार, जिले के बरहज थानान्तर्गत स्थित कटियारी गांव में तीन युवतियों के शव नाले के किनारे खेत में पड़े मिले। सभी शव खून से लथपथ हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शवों को कब्जे में ले लिया। मामले की छानबीन चल रही है। तीनों युवतियां शुक्रवार शाम से ही लापता थीं। उनके परिजनों के साथ पुलिस भी इनकी तलाश कर रही थी, लेकिन शनिवार को इनके घर के पास के खेत में ही तीनों के शव मिले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं