विज्ञापन
This Article is From May 15, 2021

यूपी : कोरोना वायरस संक्रिमत मां ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म

डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने शनिवार को बताया, “तिलहर क्षेत्र की निवासी सरलादेवी (30) शुक्रवार शाम को कोविड- संक्रमित होने पर मेडिकल कॉलेज के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में भर्ती की गई थीं, इसके बाद उनके प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उन्होंने शाम को ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

यूपी : कोरोना वायरस संक्रिमत मां ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
कोरोना पोजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

महामारी के इस दौर में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.  राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने शनिवार को बताया, “तिलहर क्षेत्र की निवासी सरलादेवी (30) शुक्रवार शाम को कोविड- संक्रमित होने पर मेडिकल कॉलेज के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में भर्ती की गई थीं, इसके बाद उनके प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उन्होंने शाम को ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.”

ये भी पढ़ें- दिल्ली में घट रहे कोरोना के केस, 7 अप्रैल के बाद सबसे कम मरीज़ मिले, संक्रमण दर में भी कमी

उन्होंने बताया कि इस दौरान पीपीई किट पहन कर महिला डाक्टरों ने डेढ़ घंटे के अथक प्रयास के बाद सामान्य रूप से सरला का प्रसव कराया. पीआरओ ने बताया कि उनके आईसीयू कोविड वार्ड में तीसरे बच्चे ने जन्म लिया है इससे पहले भी दो और बच्चों ने जन्म लिया था उनकी माताएं कोविड-19 से पीड़ित थीं, हालांकि उनमें से एक नवजात की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि नवजात शिशु व कोविड वार्ड में भर्ती सरला दोनों स्वस्थ हैं और नवजात शिशु को सरला की बहन को जन्म के बाद दे दिया गया है जो घर पर रह रहा है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com